पीलीभीत: झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स का 2.60 करोड़ का स्टॉक सील, अभिलेख भी जब्त

अब छह नवंबर को सुनवाई के बाद तय होगी अग्रिम कार्रवाई

पीलीभीत: झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स का 2.60 करोड़ का स्टॉक सील, अभिलेख भी जब्त

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बरेली से आई टीम की ओर से देर रात तक नामचीन मॉडर्न और झंकार ज्वैलर्स पर की गई छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी चर्चा का विषय बनी रही।  जीएसटी टीम ने 2.60 करोड़ कीमत का दोनों ज्वैलर्स का स्टॉक सील कर दिया है। अभिलेख भी टीम जब्त करके ले गई है। अब इस मामले में सुनवाई छह नवंबर को होनी है। इस दौरान दोनों कारोबारियों को भी बुलाया गया है। उसी के बाद अग्रिम कार्रवाई तय की जाएगी।

धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को शहर के सुनहरी मस्जिद चौराहा के पास स्थित झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स की दुकान पर बरेली से आए जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह, वेद प्रकाश शुक्ला, राजेश चौहान, सौम्या अग्रवाल, सीटीओ पवन अग्रवाल समेत 14 सदस्यीय टीम ने छापा मारा था। टीम ने घंटों चली पड़ताल के दौरान दोनों ही ज्वैलर्स के यहां से कर चोरी पकड़ी थी। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। देर रात तक जीएसटी टीम ज्वैलर्स के यहां जांच पड़ताल करती रही। इसके बाद मॉडर्न ज्वैलर्स का सवा करोड़ और झंकार ज्वैलर्स का 1.35 करोड़ कीमत का माल सील किया गया है। दोनों ही ज्वैलर्स के यहां के अभिलेख टीम जब्त कर ले गई है। फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है। दूसरे दिन मंगलवार को भी छापेमारी की चर्चा तेज रही। वहीं, अन्य कारोबारियों के यहां भी जीएसटी के छापे पड़ने की आशंका जताई जाती रही। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इसे लेकर कारोबारियों में भी खलबली मची रही।

22 लाख का जुर्माना डाला
झंकार ज्वैलर्स पर जांच पड़ताल के दौरान सामने आया था कि यहां पिछले वित्तीय वर्ष में पंद्रह करोड़ की खरीद पर तीन हजार रुपये कर जमा किया गया था। ऐसे में झंकार ज्वैलर्स पर टीम ने 16 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर ही डाला। जिसमें से पांच लाख रुपये का डीआरसी जमा कर दिया गया है। उधर, मॉडर्न ज्वैलर्स में करीब नौ करोड़ की खरीद पर एक लाख रुपये कर जमा करने की बात सामने आई थी। इन पर छह लाख रुपये जुर्माना डाला गया। इसकी पूरी डीआरसी जमा कर दी गई।

जानिए क्या बोले जीएसटी अधिकारी
डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बरेली अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। दोनों ज्वैलर्स पर कुल 22 लाख का जुर्माना डाला गया है। दोनों के यहां का 2.60 करोड़ का स्टॉक सील किया गया है। अभिलेख भी जब्त किए गए हैं। छह नवंबर को सुनवाई होगी। जिसमें दोनों कारोबारियों को अभिलेख व साक्ष्य के साथ बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मॉर्डन व झंकार ज्वैलर्स पर पकड़ी कर चोरी, करोड़ों की सेल में महज तीन हजार दिया टैक्स

ताजा समाचार

Osamu Suzuki: नहीं रहे ओसामु सुजुकी, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक 
Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी