Kanpur News : भाजपा नहीं, पुलिस-प्रशासन लड़ रहा चुनाव: सपा
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील यादव ने लगाया आरोप, कहा, मतदाताओं व सपा कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे हैं
कानपुर, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी सुनील यादव साजन ने आरोप लगाया कि सीसामऊ में उनके विधायक के खिलाफ साजिश हो गई है, इसलिए यहां पर उपचुनाव हो रहा है। यह उपचुनाव भाजपा व आरएसएस कम और पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग ज्यादा लड़ रहा है। भाजपा के इशारे पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एजेंट के रूप में काम कर मतदाताओं व सपा कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे हैं। अभद्र टिप्पणी कर उत्पीड़न कर रहे हैं। यह संविधान के खिलाफ है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी।
नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार को सुनील यादव साजन ने बैठक की। उन्होंने कहा कि एक थानेदार खुलकर सपा और कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं व पार्षदों को परेशान कर रहे हैं। घर-घर जाकर और फोन पर गाली-गलौज कर रहे हैं। एसओ यह कह रहे हैं कि वह चुनाव कराने आए हैं और खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बता रहे हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देंगे। मांग की जाएगी कि ऐसे अधिकारी को हटाया जाए। मांग है कि हर पोलिंग स्टेशन व गलियों में प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा सीसीटीवी लगवाए जाएं।
हर वार्ड के 15-20 लोगों पर हुई कार्रवाई
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे सभी अधिकारियों की सूची सपा बना रही है। सपा कार्यकर्ताओं के निवास पर बिजली विभाग, केडीए व नगर निगम का छापा डलवाकर कार्यकर्ताओं में भय का माहौल बनाया जा रहा है। पुलिस हर वार्ड में 15 से 20 सपा नेता व कार्यकर्ताओं पर शांतिभंग की कार्रवाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें-धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार