Prayagraj News: दस साल की बच्ची पर भरभार की गिरी जर्जर दीवार, मौत
फफमऊ, प्रयागराज। अमृत विचार: थाना फाफामऊ क्षेत्र के गोहरी गांव में मंगलवार की सुबह 8 बजे घर के बगल खेल रही 10 वर्षीय सनू सोनी की पड़ोसी की जर्जर दिवार गिरने से मलबे में दमकर मौत हो गई। यह देख बच्ची के घर वालों में कोहराम मच गया। बच्ची के परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिए।
जानकारी के मुताबिक गोहरी के कृष्ण बिहारी सोनी की दस वर्षीय बच्ची शनू सोनी मंगलवार को सुबह घर के बगल खेल रही तभी पड़ोस के रहने वाले रोहित विश्वकर्मा की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे दिवाल के मलबे में शनू सोनी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी होने पर परिजन शनू को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अबोध बच्ची की मौत से घर में कोहराम मचा रहा। इस संबंध में फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि परिजन बच्ची की मौत की बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिए।
यह भी पढ़ें-धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार