Prayagraj News : सर्वेक्षण के दौरान अधिक स्टॉक मिलने पर जीएसटी अधिनियम के तहत कार्यवाही अनुचित
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 130 के तहत कार्यवाही के प्रावधानों को स्पष्ट करते हुए बताया कि यूपीजीएसटी अधिनियम की धारा 130 में उन मामलों में माल जब्त करने और जुर्माना लगाने का प्रावधान है, जहां कर चोरी के इरादे से अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन में माल की आपूर्ति या परिवहन किया गया हो। इसमें जुर्माना भी शामिल है।
सर्वेक्षण के दौरान अधिक स्टॉक पाए जाने पर धारा 130 के तहत कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती। उक्त आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने एस/एस जेएचवी स्टील्स लिमिटेड की याचिका स्वीकार कर आक्षेपित आदेश रद्द करते हुए पारित किया। याची ने जीएसटी अधिनियम की धारा 130 के साथ धारा 122 के तहत पारित आदेश को अपीलीय प्राधिकरण द्वारा बरकरार रखने के बाद आक्षेपित आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि धारा 130 के तहत आदेश याचिकाकर्ता के परिसर में की गई तलाशी के बाद पारित किया गया था। यह तर्क दिया गया कि याची के खिलाफ अधिनियम की धारा 130 के तहत आदेश जारी नहीं किया जा सकता है और अगर कोई कार्यवाही होनी है तो वह केवल अधिनियम की धारा 73/74 के तहत शुरू की जा सकती है।
यह भी पढ़ें-धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार