बरेली: पेंशन में न आए रुकावट इसलिए जल्द जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुख्य कोषाधिकारी ने कहा पिछले वर्ष नवंबर में प्रमाण पत्र करने वाले ही इस बार करें जमा

 बरेली, अमृत विचार । कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशनरों को साल में एक बार खुद के जीवित होने का सुबूत देने के लिए जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में जमा करना अनिवार्य है। मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि जिन पेंशनरों से पिछले साल नवंबर में प्रमाण पत्र जमा किया था, वह इस बार भी जमा कर दें, ताकि उनकी पेंशन न रुके। कोषागार से जिले के करीब 26 हजार लोग पेंशन ले रहे हैं।

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि अगर पेंशनर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा करना चाहते हैं तो कोषागार आने की जरूरत नहीं है। वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से वेबसाइट www.jeevanpraman.gov.in पर भी कर प्रमाण पत्र सकते हैं, जिसमें आधारकार्ड, बैंक की पासबुक, पीपीओ नंबर भी अपलोड करना होगा। वहीं कोषागार में प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनराें को अपना आईडी काॅर्ड, आधार काॅर्ड, पैन काॅर्ड, बैंक की पासबुक, एक फोटो के साथ कार्यालय में आना होगा। पेंशनर की पासबुक में पति-पत्नी के अलावा किसी अन्य परिवार का नाम संयुक्त खाता धारक में न हो। उन्होंने कहा कि अब जीवित-प्रमाण पत्र पूरे साल जमा किए जाते हैं, ऐसे में नवंबर में वही पेंशनर प्रमाण पत्र जमा करें, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में प्रमाण पत्र जमा किया था। जो पेंशनर पहले हस्ताक्षर करते थे, अब वृद्धावस्था या फिर अस्वस्थता की वजह से इस बार हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे हैं तो अपना निशानी अंगूठा विभाग से (भाग-3) प्रमाणित कर कार्यालय में जमा कर दें।

 

संबंधित समाचार