Raebareli News : Auto Parts की दुकान में लगी आग, तीन Bikes जली

Raebareli News : Auto Parts की दुकान में लगी आग, तीन Bikes जली

ऊंचाहार, रायबरेली, अमृत विचार। धनतेरस की देर शाम एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। उस समय दुकानदार दुकान को बंद करके घर जा चुका था।आग लगने के कारण तीन बाइक जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में करीब पांच लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित कबीर बाबा चौराहा के पास हुई है। यहां पर क्षेत्र के गांव पूरे मानी मजरे खोजनपुर निवासी धर्मेंद्र मौर्य की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। मंगलवार की शाम को धनतेरस पर वह दुकान में दिया जलाकर अपने घर चले गए थे। अचानक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया और तेज धुआं  दुकान से बाहर निकलने लगा तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई।

उसके बाद दुकानदार को लोगों ने सूचना गई। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने देखा कि उनकी पूरी दुकान धू धू करके जल रही है । आनन फानन में आग बुझाने की व्यवस्था की गई और इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता दुकान में रखी तीन बाईकें पूरी तरह जल चुकी थी। दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपये की क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News : भाजपा नहीं, पुलिस-प्रशासन लड़ रहा चुनाव: सपा