इटावा में तीन किशोर लापता: घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकले थे, अनहोनी की आशंका

तीन किशोर छात्र लापता होने से मची खलबली

इटावा में तीन किशोर लापता: घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकले थे, अनहोनी की आशंका

इटावा, अमृत विचार। शहर में कोचिंग जाने की बात कहकर घरों से निकले तीन किशोर लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चल सका। तीनों किशोरों के एक साथ लापता होने पर परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे।

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में शिवपुरी शाला रहने वाले धर्मेंद्र का 16 साल का बेटा नितिन इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है, रघुवीर सिंह का 12 साल का बेटा शिवम कक्षा पांच का प्रेमवती स्कूल पचावली रोड का छात्र है, दिनेश कुमार का 14 साल का बेटा अमित कुमार प्रेमवती स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। 

यह तीनों शाम चार बजे अपने अपने घरों से कोचिंग जाने की कहकर निकले, लेकिन कोचिंग न जाकर कहीं और चले गए। देर शाम तक घर वापस न आने पर तीनों के परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की पता नहीं चलने पर थाना में सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्र ने बताया कि तीनों की तलाश शुरू कर दी, अनुमान है कि तीनों आगरा या अलीगढ़ की ओर गए है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ट्रक ने कारीगर को कुचला: पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़