बाराबंकी: तालाब में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत हड़कंप, देखें वीडियो
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। तालाब में एक मगरमच्छ ग्रामीणों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छानबीन की लेकिन तालाब गहरा होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ने में असमर्थ रही। मौके पर वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौजा में सुबह ग्रामीणों ने विशाल मगरमच्छ तालाब के किनारे बैठा हुआ देखा। यह देख वहां पर ग्रामीणों की भीड जुटने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंचती मगरमच्छ तालाब के गहरे पानी में चला गया था।
डिप्टी रेंजर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पास में ही दरियाबाद समानान्तर नहर है। सम्भवतः नहर से ही मगरमच्छ गांव के तालाब में आ गया है। उस तालाब के निकट ही दो छोटे तालाब ओर है। जिससे उसकी तलाश करने में दिक्कतें हो रही है। मौके पर वन विभाग की एक टीम निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को हिदायत दी गयी है कि तालाब के निकट कोई भी जाने का प्रयास न करें।
बाराबंकी
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 19, 2024
तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो #Barabanki #barabankipolice #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/1T6PwsNmWI
ये भी पढ़ें- बहराइच सांप्रदायिक हिंसा पर जानिए क्या बोले दोनों समुदाय के लोग, चश्मदीदों ने बताया आंखों-देखा हाल