उन्नाव में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए दो दर्जन बाराती, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती

उन्नाव में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए दो दर्जन बाराती, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती

उन्नाव, अमृत विचार। बारात वापस लौटने पर वर पक्ष के घर दोपहर का भोजन करने के बाद अचानक परिवार के दो दर्जन सदस्य व रिस्तेदार बीमार हो गए। बीमार लोगों में से 9 को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि कई का अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है।

बता दें कि कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के गांव बल्लापुर निवासी दीपचंद के बेटे मोहित की बारात बीते मंगलवार को हरदोई के थाना व गांव कासिमपुर गई थी। जहां से बुधवार को बारात लौटी थी। वर पक्ष के अनुसार बुधवार को घर की महिलाओं द्वारा दाल, चावल, रोटी व दहीबड़ा आदि पकाया था। वही भोजन परिवार के सदस्यों और रिस्तेदारों ने किया था। इसके बाद शाम को अचानक करीब दो दर्जन लोगों को उल्टी-दस्त के साथ पेट दर्द शुरू हो गया।

बीमार लोगों ने उसी दिन गुरुवार को गांव में ही इलाज कराया। किंतु उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को परिजन 9 लोगों को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। जबकि अन्य को सीमावर्ती कस्बा मल्लावां के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डाक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है और सभी को खतरे से बाहर बताया है।

बीमार लोगों में ज्योति (19) पत्नी मोहित, मालती (26) पत्नी राहुल, नीतू (20) पुत्री चंद्रकांत, मीना (40) पत्नी महेश कुमार, रेखा (16) पुत्री दीपचंद, मोनिका (16) पुत्री नंदकुमार, सोनम (22) पत्नी रोहित कुमार, साक्षी (16) पुत्री महेश कुमार, अमित (18) पुत्र दीपचंद को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- रोहिणी नक्षत्र के अद्भुत संयोग में मनाया जाएगा करवा चौथ का पर्व: ये है चंद्रोदय का समय, जानें क्यों होती है चंद्रमा की पूजा 

ताजा समाचार

महाकुंभ-25: श्रद्धालुओं को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, यूपी पुलिस पूछेगी 'मे आई हेल्प यू' 
10 हाथों वाले नरेंद्र मोदी! प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा कल, काशी में लगे 500 से अधिक होर्डिंग
कानपुर में 1000 से करोड़ की जमीन कब्जे का मामला: हरेंद्र मसीह की संपत्ति कुर्की का आदेश
Kanpur: भाजपा सदस्यता अभियान में शहरी दिग्गज पिछड़े, मैथानी के 16 हजार आंकड़े में आफ लाइन सदस्य बनाने पर उठे सवाल
कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी, कहा- MSP की कानूनी गारंटी जरूरी
बहराइच: मरीज लेकर आ रहे एंबुलेंस में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल...वाहन क्षतिग्रस्त