उन्नाव में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए दो दर्जन बाराती, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
उन्नाव, अमृत विचार। बारात वापस लौटने पर वर पक्ष के घर दोपहर का भोजन करने के बाद अचानक परिवार के दो दर्जन सदस्य व रिस्तेदार बीमार हो गए। बीमार लोगों में से 9 को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि कई का अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है।
बता दें कि कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के गांव बल्लापुर निवासी दीपचंद के बेटे मोहित की बारात बीते मंगलवार को हरदोई के थाना व गांव कासिमपुर गई थी। जहां से बुधवार को बारात लौटी थी। वर पक्ष के अनुसार बुधवार को घर की महिलाओं द्वारा दाल, चावल, रोटी व दहीबड़ा आदि पकाया था। वही भोजन परिवार के सदस्यों और रिस्तेदारों ने किया था। इसके बाद शाम को अचानक करीब दो दर्जन लोगों को उल्टी-दस्त के साथ पेट दर्द शुरू हो गया।
बीमार लोगों ने उसी दिन गुरुवार को गांव में ही इलाज कराया। किंतु उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को परिजन 9 लोगों को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। जबकि अन्य को सीमावर्ती कस्बा मल्लावां के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डाक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है और सभी को खतरे से बाहर बताया है।
बीमार लोगों में ज्योति (19) पत्नी मोहित, मालती (26) पत्नी राहुल, नीतू (20) पुत्री चंद्रकांत, मीना (40) पत्नी महेश कुमार, रेखा (16) पुत्री दीपचंद, मोनिका (16) पुत्री नंदकुमार, सोनम (22) पत्नी रोहित कुमार, साक्षी (16) पुत्री महेश कुमार, अमित (18) पुत्र दीपचंद को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।