Ira Jha: वरिष्ठ पत्रकार इरा झा का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

Ira Jha: वरिष्ठ पत्रकार इरा झा का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार इरा झा का राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुक्रवार को निधन हो गया। यह जानकारी उनके नजदीकी सूत्रों ने दी। उनके परिवार में पति अनन्त मित्तल और बेटा ईशान मित्तल और पुत्रबधू हैं।
सूत्रों ने बताया कि इरा झा 62 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं।  

उन्हें पहले राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तबियत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार को एम्स में स्थानांतरित कराया गया, जहां आज दोपहर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इरा झा छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर जिले से निकलकर पत्रकारिता के लिए दिल्ली आयी थीं। 

उन्होंने देश के प्रतिष्ठित अखबरों में काम किया। उन्होंने पत्रकारिता के अपने लंबे कार्यकाल में नक्सलवाद से जुड़े मुद्दों पर भी काम किया। महिला प्रेस क्लब की सक्रिय सदस्य थीं और महिला पत्रकारों के हितों के प्रति सक्रिय थीं। महिला प्रेस क्लब की सर्जना शर्मा, प्रज्ञा कौशिक, सुजाता माथुर, विभा शर्मा और कोमल शर्मा सहित विभिन्न सदस्यों ने श्रीमती इरा झा के निधन पर शोक प्रकट किया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर