पीलीभीत: त्योहारी सीजन में एसपी ने मातहतों को पढ़ाया आपात स्थिति से निपटने का पाठ

परेड के बाद पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए लगवाई दौड़

पीलीभीत: त्योहारी सीजन में एसपी ने मातहतों को पढ़ाया आपात स्थिति से निपटने का पाठ

पीलीभीत, अमृत विचार। अभी एक दिन पहले ही आईजी डॉ. राकेश सिंह सदर कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को त्योहारी सीजन में मुस्तैदी बरतने का पाठ पढ़ा गए थे। समस्त थानों पर दंगा निरोधी उपकरणों को दुरुस्त रखने के साथ ही आपात स्थिति से निपटने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।  जिसके बाद शुक्रवार को साप्ताहिक परेड के दौरान एसपी अविनाश पांडेय ने मातहतों की तैयारियों को परखा।  परेड के बाद पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। दंगा निरोधी उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल भी कराई गई।

पुलिस लाइन ग्राउंड पर शुक्रवार सुबह सर्वप्रथम एसपी की मौजूदगी में साप्ताहिक परेड हुई। जिसकी एसपी ने सलामी ली। परेड का टोलीवार निरीक्षण किया गया। इस दौरान परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों को फिट रहने का पाठ पढ़या गया।  फिर ग्राउंड पर ही पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई। इसके बाद बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आपात स्थिति से निपटने के लिए किस तरह से काम करना है, विस्तार से बताया गया। दंगा निरोधी उपकरणों को अफसरों ने खुद भी चलाया और मातहतों से भी चलवाकर देखा गया। एसपी ने मातहतों को दंगा नियंत्रण में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का विस्तृत परिचय दिया। इसमें आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां, शील्ड, हेलमेट, बॉडी आर्मर, और अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल थे। इस बात पर जोर दिया गया कि इन उपकरणों का सही उपयोग पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार समस्त सर्किल व थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने मातहतों को अपने-अपने क्षेत्रों में भी नियमित रूप से इस प्रकार की ड्रिल का अभ्यास करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चीखें सुनकर समझा जानवर का हमला, लेकिन हो गई युवक की हत्या