Dengue in prayagraj : 17 दिन में मिले 78 मरीज,  बेली अस्पताल में 25 और डेंगू वार्ड में 24 मरीज भर्ती 

Dengue in prayagraj : 17 दिन में मिले 78 मरीज,  बेली अस्पताल में 25 और डेंगू वार्ड में 24 मरीज भर्ती 

प्रयागराज, अमृत विचार: जिले में शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू ने पांव पसारना शुरु कर दिया है। लगातार डेंगू के मरीजों  की संख्या बढ़ती जा रही है।  स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो अब तक रिकार्ड में डेंगू के 145 मैरिज दर्ज हैं। यह वह मरीज है जो इलाज टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। जबकि रैपिड डायग्नोसिस टेस्ट किट की जांच में 500 से ज्यादा डेंगू मरीज पाए गए हैं। जिनकी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गिनती की जा रही है। इन सभी मरीजों को सस्पेक्ट मानकर डेंगू वार्ड में ही भर्ती कराया गया है। 

प्रयागराज में मिलने वाले डेंगू के मरीजों की संख्या के बढ़ते देख विभाग ने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था करना शुरु कर दिया है। डेंगू के सभी मरीजों की जांच के बाद इलाज शुरु करा दिया गया है। स्वरूपरानी, बेली, काल्विन, डफरिन समेत विभिन्न निजी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाए गए है। जिसमें मरीजों की संख्या लगातार बढ़ गई है। बेली में 25 बेड के डेंगू वार्ड में 24 मरीज भर्ती हैं।

एलाइजा जांच में 1 से 17 अक्टूबर तक कुल 78 मरीज पाए गए हैं। जो मरीज मिल रहे हैं उनमें से कई बच्चे भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आने वाले  लोगो को अलग अलग अस्पतालों में इन बच्चों को भर्ती कराया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम तक कुल 145 डेंगू के मरीज मिले है। इसमें 110 मरीज शहर में और 35 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे ने बताया कि डेंगू चिकन गुनिया और मलेरिया संबंधित ट्रेनिंग आयोजित इलाज की जानकारी दी गई है।्र

यह भी पढ़ें :- Mirzapur : सड़कों की हालत बत्त से बत्तर ठेकेदार मार्ग क्षतिग्रस्त करके फरार