Kanpur: कपड़ा व्यापारी को साथी की पत्नी ने प्रेमजाल में फंसाया...वसूले 32 लाख, अब मांग रही और भी रुपये, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी को पूर्व में साथ में काम करने वाले साथी की पत्नी ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़ित का आरोप है कि महिला ने एक वर्ष में 32 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब और रुपये की मांग की तो मना करने पर महिला ने बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आजाद नगर एक अपार्टमेंट निवासी व्यापारी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह कपड़े का व्यापार करते हैं। आरोप है कि दोस्त की पत्नी ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर पैसे वसूले। मोबाइल चैटिंग दिखाकर लगातार पैसे लेती रही। फिर बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। महिला ने धीरे-धीरे करके करीब 30 से 32 लाख रुपये ऐंठ लिए।
आरोप है कि जब पैसे देने बन्द कर दिया तो महिला ने अपने पति, लड़के व दोस्त से धमकी दिलवाई कि तुमको जान से मरवा देंगे। जब पहले लिया 30-32 लाख रुपये वापस करने की बात कही तो आरोपी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित व्यापारी का आरोप है, कि बराबर फंसाने की धमकी देने के कारण वह बहुत भयभीत हैं।
इस संबंध में स्वरूप नगर प्रभारी निरीक्षक सूर्यबली पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जबरन वसूली के लिए किसी को फंसाने की धमकी, अपमानित करने और धमकाने में महिला, उसके पति, बेटे व दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।