कानपुर में एक पान मसाला काराेबारी के ठिकानों पर CGST ने मारा छापा: मुंबई से आई टीम, टैक्स चोरी की मिल रही थी सूचना

कानपुर में एक पान मसाला काराेबारी के ठिकानों पर CGST ने मारा छापा: मुंबई से आई टीम, टैक्स चोरी की मिल रही थी सूचना

कानपुर, अमृत विचार। एसएनके पान मसाला ग्रुप के शहर के 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। यह छापेमारी जीएसटी से जुड़ी कर अपवंचना पर हुई। बताया गया कि छापेमारी करने वाली टीम लगभग एक महीने से पान मासाला समूह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। छापेमारी के बाद समूह की ओर से शुक्रवार को होने वाले सभी भुगतान भी रोक दिए गए हैं।

पान मसाला कारोबारी के शहर में अलग-अलग 11 प्रतिष्ठानों पर सीजीएसटी की डीजीजीआई विंग ने छापेमारी की है। यह छापेमारी कारोबारी की पनकी स्थिति फैक्ट्री व स्वरूप नगर आवास सहित अन्य ठिकानों पर हुई। छापेमारी में कारोबारी के बिजनेस सहयोगियों व रिश्तेदारों के यहां भी कार्रवाई की गई। दिल्ली, लखनऊ से आए 70 से अधिक अफसरों की टीमें देर रात तक जांच-पड़ताल में जुट रहीं।

सूत्रों के अनुसार, बड़ी टैक्स चोरी व बोगस कंपनियों के सहारे व्यापक स्तर पर खरीद-बिक्री के साक्ष्यों की जांच की जा रही है। हालांकि छापेमारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। कार्रवाई में शामिल किसी भी अफसर ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। शहर व प्रदेश के बड़े पान मसाला समूह एसएनके के ठिकानों पर सुबह सात बजे सीजीएसटी की डीजीजीआई विंग ने एक साथ छापेमारी की। पनकी स्थित कारोबारियों की दो फैक्टियों के अलावा स्वरूप नगर में आवास पर टीमें पहुंची। इसके अलावा कारोबारी के भाई की पनकी में ही पान मसाला का रेपर तैयार करने वाली दो फैक्टियों को भी कार्रवाई की जद में लाया गया।

इसके अलावा नजदीकी रिश्तेदार व कारोबार में सहयोगी के पांडु नगर स्थित आवास पर भी छापा मारा गया। देर रात सभी जगह दस्तावेजों को खंगालते रहे। फैक्टियों में रखे माल से दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों से मिलान भी किया गया। इसमें भी खामियां बड़े स्तर पर मिलीं। छापेमारी के दौरान डीजीजीआई विंग ने पान मसाला कारोबारी के बिजनेस में सहयोगियों को भी रडार पर रखा। माल भेजने और लाने में सहयोग करने वाले ट्रांसपोर्टर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम में भी छापा मारा गया। इसके अलावा सुपाड़ी की सप्लाई करने वाले व्यापारी के किदवई नगर समेत दो ठिकानों को भी कार्रवाई में शामिल किया गया। दोनों जगह एक-एक टीमें देर रात तक दस्तावेजों को खंगालती रही।

यह भी पढ़ें- कासगंज: एसडीएम की पंचायत अध्यक्ष से हाथापाई के मामले ने पकड़ा तूल; अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- यूपी में सरकारी पर अपराधी भारी