Kanpur: नयागंज-चुन्नीगंज मार्ग खूबसूरत बनाने की मुहिम...केडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ बैठक कर खींची रूपरेखा

मार्ग पर दोनों ओर भवनों के एक रंग में रंगने के लिए ली जाएगी लोगों की राय

Kanpur: नयागंज-चुन्नीगंज मार्ग खूबसूरत बनाने की मुहिम...केडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ बैठक कर खींची रूपरेखा

कानपुर, अमृत विचार। चुन्नीगंज से मालरोड तक सौंदर्यीकरण के लिये मंडलायुक्त की पहल पर गठित समिति ने  नगर निगम सभागार में पहली बैठक की। बैठक में नयागंज से चुन्नीगंज तक सड़क के दोनों ओर भवन एक रंग में किए जाने का प्रस्ताव किया गया। मेट्रो के यह मार्ग खाली करने के बाद विकास और सुंदरीकरण किया जाना है। बैठक में नगर आयुक्त सुधीर कुमार, केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह, केडीए सचिव के अलावा व्यापारी भी शामिल हुए। 

बैठक में नयागंज चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए चुन्नीगंज चौराहे तक मार्ग का चौड़ीकरण और दोनों ओर स्थित भवन एक रंग में रंगने को लेकर मंथन हुआ। केडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए पहले इलाकाई लोगों की राय जानी जाएगी। इसके बाद विस्तृत कार्ययोजना अगली बैठक में पेश होगी। बैठक में कहा गया कि मेट्रो कार्य कार्य पूर्ण होने के बाद नयागंज से चुन्नीगंज चौराहे तक  रास्ता खुल जाएगा। 

बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि नयागंज चौराहे से चुन्नीगंज चौराहा तक मार्ग का चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड बिजली केबिल, दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण होगा। मार्ग के  दोनों तरफ स्थित भवनों को एक रंग में रंगने के लिए निवासियों, दुकानदारों, और कारोबारियों से राय ली जाएगी।  बैठक में नवीन मार्केट, मॉल रोड और पीपीएन मार्केट के व्यापर मंडल को भी बुलाया गया था।

ये भी पढ़ें- UP: 8वीं फेल ने खड़ा किया साइबर ठगों का गिरोह...क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए पहुंची महाराष्ट्र, रील बनाने का शौकीन था मास्टरमाइंड