पीलीभीत: चीखें सुनकर समझा जानवर का हमला, लेकिन हो गई युवक की हत्या

धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या

पीलीभीत: चीखें सुनकर समझा जानवर का हमला, लेकिन हो गई युवक की हत्या

पीलीभीत, अमृत विचार। धारदार हथियार से वार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजन पहले जानवर का हमला समझ रहे थे लेकिन बाद में शव पर धारदार हथियार के वार थे। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुट गई है।
 
न्यूरिया थाना क्षेत्र के बहरुआ कॉलोनी में श्मसान घाट परिसर में एक मंदिर बना है। इसी में सपन घोष (40) पुत्र स्वर्गीय खगन घोष अपनी मां प्रताषी घोष के साथ रहते थे। गुरुवार देर रात सपन के चीखने की आवाज आई। इस पर उसकी मां ने सोंचा कि सपन पर किसी जानवर ने हमला कर दिया होगा। मां ने शोर मचाकर ग्रामीणों को जमा कर लिया। बाद में देखा तो सपन मृत हालत में था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के वार के निशान थे। जिससे मामला हत्या की ओर इशारा कर गया। सूचना मिलने पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पुलिस को करीबियों पर शक गहराया है। जिसे लेकर छानबीन चल रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत गन्ना समिति के अध्यक्ष बने दिग्विजय सिंह, जानिये बीसलपुर का कौन बना अध्यक्ष