मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील...13 नवंबर को होगा मतदान
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट पर कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। पूरे कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सुबह 10:00 बजे से नामांकन की प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी। किसी को भी बिना चेक किए अन्दर जाने नहीं दिया जा रहा है। जिया उर रहमान बर्क के सांसद बन जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी, जिसको लेकर इस पर उप चुनाव करवाया जा रहा हैं। अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 से 25 अक्टूबर तक 11:00 से दोपहर बाद 3:00 बजे तक चलेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संतदास पंवार को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। उनके सामने प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके सहयोग में तहसीलदार न्यायिक बिलारी, खंड विकास अधिकारी कुंदरकी, खंड शिक्षा अधिकारी मूढ़ापांडे और खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी को सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गए हैं।
वर्तमान में यह है कुंदरकी विधानसभा में मतदाताओं की स्थिति
कुंदरकी विधानसभा में वर्तमान में कुल 3,83,488 मतदाता हैं। जिसमें 3494 दिव्यांग मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 225 मतदान केंद्र और 436 मतदेय स्थल हैं। विधानसभा क्षेत्र में 2,07, 990 पुरुष मतदाता, 1,75,485 महिला मतदाता और 13 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 3,83,488 मतदाता हैं। जिसमें 3494 दिव्यांग और 1252 ऐसे मतदाता भी शामिल हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है। विधानसभा क्षेत्र में 205 सर्विस मतदाता भी हैं।
ये भी पढ़ें : कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव : टिकट पर टकटकी...अब तक किसी भी दल ने नहीं खोले पत्ते, सपा में भी इंतजार