कानपुर में चार दिन में बनी सड़क धंसी...रामलीला को देखते हुए मेट्रो ने रातों-रात बनाई थी

परेड में चार दिन पहले बनी सड़क धंसी

कानपुर में चार दिन में बनी सड़क धंसी...रामलीला को देखते हुए मेट्रो ने रातों-रात बनाई थी

कानपुर, अमृत विचार। परेड रामलीला मैदान में दशहरा मेले से पहले बनाई गई मुख्य सड़क मंगलवार को धंस गई। 4 फीट चौड़े और 5 फीट गहरे गड्ढे की वजह से आवागमन बाधित हो गया। मेट्रो ने गड्ढे को चारों और से प्लास्टिक बेरिकेडिंग करके ढक दिया। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेले को देखते हुये फौरी तौर पर सड़क मोटरेबल की गई थी और डामरीकरण किया गया था। परेड से बड़ा चौराहे तक सड़क को जल्द ठीक किया जायेगा।

मेट्रो ने परेड चौराहे से धीरे-धीरे बैरीकेडिंग हटाना शुरू किया है। बीते दिनों परेड रामलीला मैदान में दशहरा कार्यक्रम हुआ है। मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुये मेट्रो प्रशासन ने सड़क को मोटरेबल किया था। मंगलवार को आईएमए के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। गड्ढे की वजह से यातायात प्रभावित होने लगा। 

सूचना पर मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैरीकेडिंग लगा दी। मेट्रो के अनुसार नीचे से सीवर चैंबर की वजह से सड़क धंसी है। मेट्रो पीआरओ ने बताया कि दीवाली से पहले परेड से बड़ा चौराहा तक आवागमन को सुचारू कर दिया जाएगा। परेड से बड़ा चौराहे तक मजबूत सड़क बनाई जायेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पेड़ छटवाने पहुंचे पार्षद के साथ नगर निगम में अभद्रता, एक्स आर्मी जवान बोला- आवाज धीमे... हाथपाई होते बची

ताजा समाचार

कानपुर सेंट्रल से भट्टा मजदूर का बच्चा गायब: बिहार जाने के लिए स्टेशन आया था परिवार
हरियाणा : नायब सिंह सैनी सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, दूसरी बार CM पद की लेंगे शपथ 
गठबंधन सरकार जम्मू-कश्मीर में लोगों के अधिकार बहाल करेगी : राहुल-प्रियंका 
शेयरों की खरीद-फरोख्त में आगे बढ़ा कानपुर; रोजाना हो रहा इतने सौ करोड़ रुपये का कारोबार...
रामनगर: आईएमपीसीएल के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों के साथ शामिल हुए पूर्व सीएम हरीश रावत
क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए एससीओ के ढांचे को मजबूत करें सदस्य देश : शहबाज शरीफ