कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों का हंगामा: टिकट वापसी को लेकर काउंटर पर हुई नोकझोंक, बारिश की वजह से दो दिन नहीं हुआ था मैच
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेले गए भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में दो दिन बारिश के कारण एक ओवर भी मैच नहीं खेला गया। इन दोनों दिनों जो भी दर्शक आए मासूय होकर लौटे। उनके टिकट का पैसा भी बेकार गया। दर्शकों के हंगामा करने पर यूपीसीए ने टिकट के पैसों की वापसी का ऐलान किया।
बुधवार को सैकड़ों लोग टिकट के पैसे लेने ग्रीनपार्क पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इस पर लोग हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए यूपीसीए ऑफिस पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। खबर पाकर वेन्यू डायरेक्टर ने फोन पर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि सभी का पैसा वापस होगा। तब लोग शांत हुए।
बता दें कि 28 व 29 सितंबर को बारिश के कारण मैच रद हुआ था। दोनों दिन दर्शकों हंगामा करने पर यूपीसीए ने लोगों को शांत कराते हुए आश्वासन दिया था कि जो लोग अगले दिन का टिकट लेना चाहते हैं वह काउंटर से बदल सकते हैं। जिन्हें पैसा चाहिए वह लोग दो अक्टूबर को आएं। यूपीसीए के आश्वासन के अनुसार बुधवार को लेाग टिकट का पैसा लेने ग्रीनपार्क पहुंचे तो उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया गया।
इस पर लोगों ने हंगामा, नारेबाजी की और किसी तरह अंदर घुसे। वहां यूपीसीए ऑफिस में भी लोगों को कोई नहीं मिला। लेकिन लोगों के हंगामे की खबर पाकर वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने लोगों से फोन पर बात की और कहा कि सभी को पैसा मिलेगा। 4 से 6 अक्टूबर के बीच किसी भी दिन टिकट लेकर पहुंचे और पैसा वापस ले सकते हैं।
पैसों की वापसी के लिए कांउटर उसी स्थान पर बनाया जाएगा, जहां से लोगों ने टिकट खरीदा है। सभी का पैसा वापस होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को अवकाश के कारण यूपीसीए ऑफिस बंद था, नहीं तो टिकट के पैसे वापस किए जाते। इसके बाद डॉ. संजय कपूर ग्रीनपार्क पहुंचे और लोगों को शांत कराकर वापस भेजा।
ये भी पढ़ें- लेदर उत्पादों के शौकीनों के लिए Good News: कानपुर के मोतीझील में कल से लगेगा लेदर मेला...भारी छूट भी मिलेगी