Kanpur: पुलिस ने गैंगस्टर मामले में चार्जशीट दाखिल कर एक को भेजा जेल, फिर जांच में ये बात आई सामने...

Kanpur: पुलिस ने गैंगस्टर मामले में चार्जशीट दाखिल कर एक को भेजा जेल, फिर जांच में ये बात आई सामने...

कानपुर, अमृत विचार। बजरिया पुलिस ने गैंगस्टर लगाने के जिस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, उसी मामले में नवाबगंज पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर एक को जेल भेज दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी सेंट्रल ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल चमनगंज पुलिस ने भाईयों के संपत्ति विवाद में एक पक्ष के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी थी। जिसके बाद में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने गलती मानते हुए फाइनल रिपोर्ट लगाने के आदेश दे दिए थे। 

24 अगस्त 2019 को तत्कालीन इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने भाईयों के बीच पारिवारिक संपत्ति विवाद में अनवरगंंज के बांसमंडी निवासी साबिर अली के बेटे आदिल साबिर और उनके रिश्तेदार अनवारूल हक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने डीसीपी संजीव त्यागी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद मामले की जांच बजरिया थाने में तत्कालीन थाना प्रभारी राममूर्ति यादव को सौंपी थी।

जिसमें उन्होंने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि चमनगंज पुलिस ने पारिवारिक विवाद में दूसरे पक्ष पर गलत तरीके से गैंगस्टर लगाया है। हालांकि वादी रवि श्रीवास्तव द्वारा बाद में आपत्ति जताए जाने के बाद कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में फिर से जांच शुरू कर दी थी। जिसकी विवेचना नवाबगंज पुलिस को सौंपी गई थी। नवाबगंज पुलिस ने उसी मामले में कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए आदिल साबिर को बुधवार को जेल भेज दिया। जिसके बाद डीसीपी सेंट्रल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ताजा समाचार

लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत