Kanpur: यूपीसीए पर लगे आरोपों का मीडिया चेयरमैन ने दिया जवाब, नाम लिए बगैर कहा- पूर्व मंत्री ने नेतागिरी चमकाने के लिए की बयानबाजी

Kanpur: यूपीसीए पर लगे आरोपों का मीडिया चेयरमैन ने दिया जवाब, नाम लिए बगैर कहा- पूर्व मंत्री ने नेतागिरी चमकाने के लिए की बयानबाजी

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के एक पूर्व मंत्री ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) पर लगाए गंभीर आरोपों को शनिवार मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले इस समय खाली बैठे हैं और अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए मीडिया में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि चेयरमैन ने उनका नाम नहीं लिया, मगर जवाब में कहा पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्य मंत्री ने बीते दिनों यूपीसीए की चयन प्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि खिलाड़ियों का चयन ले-देकर किया जाता है। आयकर न जमा करने का भी आरोप लगाया था। उन्हीं आरोपों का चेयरमैन ने एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जवाब दिया। 

डॉ. संजय कपूर ने कहा कि जो लोग यूपीसीए की चयन प्रणाली पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें देखना चाहिए कि चार दशकों से हमेशा भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करते आए हैं। वर्तमान में भी चार खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों का यदि बैक ग्राउंड देखा जाए तो वह सभी सामान्य घरों से हैं। उन्होंने कहा कि हमारी किसी भी घरेलू टीम के खिलाड़ियों को भी देखे तो 90 प्रतिशत ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके घर की स्थिति बहुत सामान्य होगी। इसलिए पैसा लेकर टीम में चयन करने के जो आरोप लगे हैं वह बेबुनियाद हैं। 

आयकर चोरी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि यूपीसीए ने पिछले साल ही 140 करोड़ रुपये टैक्स जमा किये थे, जिसमें 8 करोड़ रुपये रिवर्स हुआ था। रिफंड भी आया। इस बार का भी टैक्स फाइल हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी पर भी आरोप लगाना बहुत आसान है। बिना किसी सबूत के लोग मुकदमा लिखा देते हैं। बाद में न्यायालय में जाकर वह सभी निराधार साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नसीम के आंसूओं पर पूजा पाल का दर्द याद कराया...भाजपा विधायक बोले- वोट करते समय नसीम के आंसू नहीं बल्कि...

 

ताजा समाचार

कानपुर में आज दो दिग्गज नेताओं का आगमन: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी सभा
बरेली में इन जगहों पर आज भी पानी के लिए लोग बेकरार, शासन का फरमान नहीं आया काम
Kerala bypoll: वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू
Bihar by-election: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
कानपुर में इस दिन CM Yogi रहेंगे मौजूद...बजरिया से शुरू होगा रोड शो, प्रस्तावित रूट पर तैयारियां शुरू, भाजपा के नेताओं ने रोडमैप किया तैयार
Balrampur में डकैतों का आतंक: महिला की हत्या कर लूटे जेवरात, नकदी और रिवाल्वर, घर के अन्य सदस्यों को कमरे में कर दिया था बंद