Kanpur: यूपीसीए पर लगे आरोपों का मीडिया चेयरमैन ने दिया जवाब, नाम लिए बगैर कहा- पूर्व मंत्री ने नेतागिरी चमकाने के लिए की बयानबाजी

Kanpur: यूपीसीए पर लगे आरोपों का मीडिया चेयरमैन ने दिया जवाब, नाम लिए बगैर कहा- पूर्व मंत्री ने नेतागिरी चमकाने के लिए की बयानबाजी

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के एक पूर्व मंत्री ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) पर लगाए गंभीर आरोपों को शनिवार मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले इस समय खाली बैठे हैं और अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए मीडिया में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि चेयरमैन ने उनका नाम नहीं लिया, मगर जवाब में कहा पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्य मंत्री ने बीते दिनों यूपीसीए की चयन प्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि खिलाड़ियों का चयन ले-देकर किया जाता है। आयकर न जमा करने का भी आरोप लगाया था। उन्हीं आरोपों का चेयरमैन ने एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जवाब दिया। 

डॉ. संजय कपूर ने कहा कि जो लोग यूपीसीए की चयन प्रणाली पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें देखना चाहिए कि चार दशकों से हमेशा भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करते आए हैं। वर्तमान में भी चार खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों का यदि बैक ग्राउंड देखा जाए तो वह सभी सामान्य घरों से हैं। उन्होंने कहा कि हमारी किसी भी घरेलू टीम के खिलाड़ियों को भी देखे तो 90 प्रतिशत ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके घर की स्थिति बहुत सामान्य होगी। इसलिए पैसा लेकर टीम में चयन करने के जो आरोप लगे हैं वह बेबुनियाद हैं। 

आयकर चोरी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि यूपीसीए ने पिछले साल ही 140 करोड़ रुपये टैक्स जमा किये थे, जिसमें 8 करोड़ रुपये रिवर्स हुआ था। रिफंड भी आया। इस बार का भी टैक्स फाइल हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी पर भी आरोप लगाना बहुत आसान है। बिना किसी सबूत के लोग मुकदमा लिखा देते हैं। बाद में न्यायालय में जाकर वह सभी निराधार साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नसीम के आंसूओं पर पूजा पाल का दर्द याद कराया...भाजपा विधायक बोले- वोट करते समय नसीम के आंसू नहीं बल्कि...

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला