रायबरेली: एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं का सम्मान
- एम्स में सफेद कोट और पिनअप समारोह का आयोजन
रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज में मंगलवार को सफेद कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. डा. अतुल गोयल महानिदेशक स्वास्थ सेवा और प्रो. डा. अरविंद राजवंशी एम्स निदेशक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एम्स प्रशासन की ओर से एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को सफेद कोट के साथ बैच लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही नवागंतुक छात्रों को को एम्स प्रशासन ने बधाई दी।
मुख्य अतिथि ने चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया। सभी से आजीवन सीखते रहने का आग्रह किया। एम्स निदेशक प्रो. डॉ. अरविंद राजवंशी ने एम्स की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफेद कोट विश्वास व जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने सफेद कोट के महत्व के बारे मे बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए यह पिन उनकी उपलब्धियां को दर्शाता है। साथ ही मेडिकल में सर्वोच्च नैतिक और व्यावहारिक मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को पेश करता है।
अधीक्षक प्रो. डा. सुयश सिंह ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि चिकित्सक का लोगों के बीच में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। चिकित्सक स्वास्थ्य की जांच पड़ताल करता है। किसी व्यक्ति की मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है। डॉक्टर समाज का अभिन्न अंग है। डीन प्रो. डा. नीरज कुमारी ने नवनियुक्त जूनियर रेजिडेंट, एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग व बीएससी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के छात्र छात्रओ की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। डा. प्रबल जोशी के नेतृत्व में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर डा. मंजू राजवंशी, कर्नल यूएन राय वित्तीय सलाहकार, बाल योगेश्वर सिंह प्रशासनिक अधिकारी, प्रो. डा. गौरव उपाध्याय, डा. रजत शुभ्रा दास, डा. अभय सिंह, डा. अपाला, डा. कृष्ण सिंह, रवि विश्नोई नर्सिंग अधिकारी संकाय सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- रायबरेली: तत्कालीन थाना प्रभारी और छह पुलिसकर्मी समेत 22 पर मुकदमा, जानें मामला