अमरोहा : डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, गोवंशों को खिलाया गुड़...बेहतर देखभाल के दिए निर्देश

अमरोहा : डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, गोवंशों को खिलाया गुड़...बेहतर देखभाल के दिए निर्देश

निरीक्षण करतीं डीएम निधि गुप्ता

अमरोहा, अमृत विचार। मंगलवार को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने तहसील धनौरा की चुचैला कला गौशाला का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था, भूसा की उपलब्धता, पशुओं के पानी पीने की व्यवस्था, साफ-सफाई, खली चोकर की उपलब्धता की जानकारी ली। पशुओं को कितने समय चार पानी दिया जाता है, सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा और गोवंशों को गुड़ खिलाया। साथ ही बेहतर देखभाल किए जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी के गौशाला निरीक्षण में 199 पशु संरक्षित पाए गए। निरीक्षण में पशुओं को लेट दिए जा रहे चारे की व्यवस्था से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने सुबह 8 से 9 और शाम 4 के बाद चारा देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ पशुओं को पानी देने की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की पशुओं को दिए जा रहे चारे में भूसे के साथ खली चोकर हरा चारा मिला कर दिया जाए। 

ये भी पढ़ें : अमरोहा: निकाह के बाद दुल्हन को छोड़ गया दूल्हा; इस बात पर हुआ था गुस्सा...



ताजा समाचार