IIT Kanpur ने मैग्नेटिज्म और स्पिनट्रॉनिक्स पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन: प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सुविधाओं को जानने का मिलेगा अवसर
कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में भौतिकी विभाग, मैग्नेटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (एमएसआई) के सहयोग से 2 से 4 दिसंबर, 2024 तक 'स्कूल ऑन मैग्नेटिज्म एंड स्पिनट्रॉनिक्स 2024' तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की मेजबानी करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम चुंबकत्व और स्पिनट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और प्रगति पर व्याख्यान और ट्यूटोरियल देने के लिए प्रसिद्ध वैश्विक विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शुरुआती करियर वाले शोधकर्ताओं को लाभ पहुंचाना है और इसमें विभिन्न प्रकार के इंटरैक्टिव सत्र, चर्चाएं और व्यावहारिक गतिविधियां शामिल होंगी। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को बुनियादी अवधारणाओं और स्पिनट्रॉनिक्स और मैग्नेटिज्म के तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में नवीनतम विकास दोनों की गहन समझ प्रदान करना है।
प्रतिभागियों को आईआईटी कानपुर की अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं का भ्रमण करने और उन्हें जानने का अवसर भी मिलेगा, जिससे उन्हें इन क्षेत्रों में चल रहे अनुसंधान के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होगी। पंजीकरण शुल्क में छात्रों और शोधार्थियों के लिए आवास शामिल है।