कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

कानपुर, अमृत विचार। बातचीत के बहाने बुलाकर दबंगों ने युवक की तमंचे की बट व डंडों से जमकर पिटाई की। किसी तरह बचकर भागे युवक पर पीछे फायर झोंका। मामले में पीड़ित की पत्नी ने पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर देहात के शिवली रैपालापुर निवासी देशराज की पत्नी विनीता के अनुसार क्षेत्र के सुधीर तिवारी उसके पति से रंजिश मानते हैं। जुलाई 2024 को सुधीर ने पति देशराज को बातचीत के लिए पतरसा रेलवे लाइन के पास एक गेस्ट हाउस में बुलाया था। दोपहर करीब सवा दो बजे देशराज वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद सुधीर के साथ अनिल उर्फ पनिल, रुपन वर्मा, आर्यन वर्मा और अन्य ने उससे गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व तमंचे की बट से पीटा।
पति को जान से मारने के इरादे से तमंचे से फायर किया, लेकिन इसी बीच किसी तरह वह भाग निकले। विनीता के अनुसार पहले शिवली थानाक्षेत्र के चक्कर लगाए, वहां से घटनास्थल पनकी होने पर यहां तहरीर दी। विनीता की तहरीर पर घटना के करीब नौ माह बाद पनकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।