लखीमपुर खीरी: खेत की रखवाली कर रही महिला को दबंगों ने गोली मारी
महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली के गांव मड़रिया में खेत की रखवाली कर रही एक महिला को गांव के ही तीन दबंग युवकों ने पकड़ लिया और उसे गोली मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार वालों से पूछताछ की।
गांव मडरिया निवासी रामजती (45) पत्नी रामकुमार पाल गांव के उत्तर नहर किनारे खंदौआ तालाब के पास बंदरों से गन्ने की फसल की रखवाली कर रही थी। तभी अचानक गांव का शमशाद अपने साथियों दीपेंद्र और राजीव कुमार के साथ पहुंच गया और महिला को दबोच लिया। महिला के शोर करने पर आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया और रामजती को गोली मार दी और भाग निकले। खून से लथपथ रामजती किसी तरह से हिम्मत जुटाकर घर की तरफ भागीं, लेकिन गांव से कुछ ही दूर पहले वह बेसुध होकर गिर गईं। इधर शोरशाराबा होने और गोली चलने की आवाज पर आसपास खेतों में काम करने वाले तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। खून से पड़ी रामजती को देखकर घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिवार वाले रामजती की हालत देख बिलख पड़े। सूचना पाकर एएसपी पश्चिमी नेपाल सिंह, सीओ शमशेर बहादुर और प्रभारी निरीक्षक राजू राव भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायल महिला को सीएचसी भेजा, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामजती के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिसमें बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है।
आरोपी नहीं मिले तो परिवार वालों को उठा लाई पुलिस
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए हैं। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया है और उनसे आरोपियों के ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। उधर घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है।
दो साल पहले पुलिस पर किया था हमला
महिला को गोली मारकर घायल करने के मामले का आरोपी शमशाद काफी शातिर किस्म का अपराधी बताया जाता है। उसने करीब दो साल पहले भीखमपुर पिकेट पर तैनात मितौली पुलिस के हेड कांस्टेबल रामशंकर वर्मा पर रजुवापुर गांव के पास अपने साथियों के साथ हमला कर दिया था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।