भव्यता के साथ निकली भरत मिलाप शोभा यात्रा: भगवान के अवतारों एवं लोक संस्कृति की साक्षी बनी भरत मिलाप यात्रा

भव्यता के साथ निकली भरत मिलाप शोभा यात्रा: भगवान के अवतारों एवं लोक संस्कृति की साक्षी बनी भरत मिलाप यात्रा

अयोध्या, अमृत विचार :  रुदौली में विगत 3 अक्टूबर से आयोजित की जा रही रामलीला में विजयदशमी के दिन रावण के पुतला दहन के बाद भव्य मेला लगा जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने घरों पर दीपक जलाए और मिठाइयां बांटी। भरत मिलाप शोभा यात्रा नव्यता और भव्यता के साथ रामलीला रंगमंच से निकली। नगर के कोठी कटरा नवाब बाजार से होती हुई टेढ़ी बाजार मंगल बाजार पहुंची। वहां से नयागंज होते हुए पुनः रंगमंच पहुंची जहां पर भरत से उनका हृदयस्पर्शी मिलाप हुआ। नगर के हनुमान किला तिराहे पर विधायक रामचंद्र यादव ने आरती उतारी और पुष्पवर्षा की।

निर्देशक कमलेश मिश्र ने बताया भगवान विष्णु के सभी नौ अवतारों मत्स्य अवतार, कच्छप अवतार, वामन अवतार, वाराह अवतार, नृसिंह अवतार, परशुराम अवतार, राम अवतार, कृष्ण अवतार, बुद्ध अवतार को झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया। 

शोभा यात्रा में लोक कला की विविधता हुई मुखरित

श्री रामलीला समिति ख्वाजाहाल की भरत मिलाप की यात्रा में  विभिन्न लोक कलाओं की प्रस्तुतियों ने न सिर्फ यात्रा को भव्यता प्रदान की बल्कि विभिन्न लोक नृत्य कलाओं की विविधता मुखरित हुई। समिति के अनुराग अग्रवाल ने बताया उत्तर प्रदेश के फरुवाही नाच, झारखंड के घोड़ा नाच, गुजरात के डांडिया, पंजाब के भांगड़ा नृत्य की टोलियों ने अपनी अपनी मनोहर प्रस्तुतियां दीं। समाजसेवी डॉ निहाल रज़ा ने राम के रथ पर पुष्प वर्षा की व प्रसाद ग्रहण किया।

शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम व कोतवाल संजय मौर्य शोभायात्रा में सम्मिलित रहे। यात्रा को सफल बनाने में विष्णु अग्रवाल, आलोक गर्ग पिंकू ,आलोक गर्ग,  राजेश बंसल, मनीष चौरसिया, लालजी अग्रवाल आदि ने योगदान दिया

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम