टाइगर क्लब और पीएमसी फाइनल में, 16 अक्टूबर को होगी खिताबी भिड़ंत

23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

 टाइगर क्लब और पीएमसी फाइनल में, 16 अक्टूबर को होगी खिताबी भिड़ंत

लखनऊ, अमृत विचार: 23वें आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइगर क्लब और पीएमसी ने सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करते हुए खिताबी भिड़ंत के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जायेगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में टाइगर क्लब ने मैन ऑफ द मैच मोंटी (2 विकेट, 43 रन) के ऑलराउंड खेल से एनएचबी को 7 विकेट से हराया। एनएचबी ने पहले बल्लेबाजी की और 14 ओवर में 9 विकेट पर 101 रन बनाए। अमन ने 26 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के की मदद से 51 रन जोड़े। टाइगर क्लब से मुकुल को 4, दिशान को 3 और मोंटी को 2 विकेट मिले। जवाब में टाइगर क्लब ने 8.1 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोंटी ने 20 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्के से 43 रन, रोहित ने 39 व अर्पित ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेस्ट कैच का पुरस्कार टाइगर क्लब के विशाल चौधरी को मिला।

दूसरे सेमीफाइनल में पीएमसी (पेपर मिल कालोनी) ने एमएमबी सीतापुर को 35 रन से हराया। पीएमसी ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 110 रन बनाए। रितिक ने 18 व गौरव ने 14 रन बनाए। एमएमबी सीतापुर से आकाश को 5 विकेट की सफलता मिली। जवाब में एमएमबी सीतापुर 13 ओवर में 75 रन ही बना सका। पीएमसी के राज वाल्मीकि को 3 विकेट मिले। बेस्ट कैच का पुरस्कार पीएमसी के गौरव को मिला।

यह भी पढ़ेः यूपी के नीर, सिद्धांत और हर्षित ने किया दमदार प्रदर्शन

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास