बहराइच में विसर्जन कांड के बाद पुलिस अधीक्षक का एक्शन, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित, प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू
बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र के महसी महाराजगंज बाजार में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल में युवक की मौत की गाज चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष पर गिरी है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
जिले के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में हुए बवाल में युवक की मौत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष हरदी एसके वर्मा और चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार को निलम्बित कर दिया गया है।
उधर मूर्तियों का विसर्जन भी शुरू हो गया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी और महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के काफी समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मेडिकल कॉलेज के सामने से धरना हटाया।
लगभग छह घंटे बाद विसर्जन जुलूस नदी के घाट के लिए रवाना हुआ। मंडलायुक्त और डीआईजी ने भी लोगों को समझाया बुझाया। इस दौरान राहुल राय, अखंड प्रताप सिंह, अर्पित श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।