बहन अर्पिता के साथ Baba Siddique के घर पहुंचे सोहेल खान, आज होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मुंबई। अभिनेता सोहेल खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और भारतीय जनता पार्टी की नेता शाइना एन.सी अंतिम दर्शन के लिए बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं। बता दें कि शनिवार रात को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी।
बता दें महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के सम्मान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे तथा महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के अध्यक्ष के रूप में श्री सिद्दीकी की सेवा के मद्देनजर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की और इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:-Baba Siddique Murder Case: बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य ने ली सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस कर रही जांच