अस्पतालों की इमरजेंसी में उमड़ी मरीजों की भीड़
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: लगातार ओपीडी बंद होने से मरीजों को भीड़ इमरजेंसी सेवा में उमड़ पड़ी है। एसटीएच और बेस अस्पताल दोनों ही जगह मरीजों की भीड़ रही। मंगलवार को ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी।
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद चल रही है। इस वजह से इमरजेंसी में भीड़ लग रही है। इन दिनों सर्दी, खांसी व जुकाम के बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है।
सोमवार को भी डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल और सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल दोनों ही जगह की ओपीडी में यही हाल रहे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बताया कि इमरजेंसी और आईपीडी सेवा पूरी तरह से चालू रहीं।