Unnao: सैलानी की बाइक एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

तीन अलग-अलग बाइकों से लद्दाख घूमने जा रहे थे युवक

Unnao: सैलानी की बाइक एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे स्थित गांव नसिरापुर के सामने रविवार सुबह सैलानियों की तेज रफ्तार तीन रेसलर बाइकों में से एक बाइक सवार का बैग हैंडिल में लटक गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। 

इसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार सैलानी गंभीर घायल हो गया। साथी सैलानियों की सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम आनन-फानन एंबुलेंस से उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पश्चिम बंगाल प्रांत के जिला मुर्शिदाबाद के थाना ब्रह्मपुर अंतर्गत गांव चोवापुर निवासी 40 वर्षीय विक्रम बोत्रा पुत्र कमल सिंह गांव के साथी प्रलय हल्दर पुत्र प्रवीन हल्दर व विद्युत मजूमदार पुत्र सुबीर कुमार मजूमदार के साथ अलग अलग रेसलर बाइकों से घूमने को लद्दाख जा रहा था। तभी रास्ते में एक्सप्रेसवे स्थित गांव नसिरापुर के सामने रविवार सुबह सैलानी विक्रम बोत्रा का बैग अचानक बाइक के हैंडल में लटक गया। 

जिससे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बाइक सवार विक्रम बोत्रा गंभीर घायल हो गया। साथियों की सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम एंबुलेंस से घायल को आनन-फानन बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साथियों द्वारा घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: परेड रामलीला में ड्रोन शो; आसमान में दिखे भगवान श्री राम, देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध, रंग बिरंगी आतिशबाजी ने भी मोहा मन

 

ताजा समाचार