NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में 3 लोग

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में 3 लोग

मुंबई। मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं। वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे। उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह घटना हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘दो से तीन गोलियां चलाई गईं। मामले की जांच जारी है।’’ सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- Dussehra 2024: देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा, 10 दिवसीय उत्सव का शानदार समापन