Lucknow News: Video वायरल करने की धमकी दे IAS अधिकारी से मांगे 5 करोड़ रुपए

दोस्ती कर वीडियो कॉल कर की अश्लील रिकार्डिंग, एसीपी के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

Lucknow News: Video वायरल करने की धमकी दे IAS अधिकारी से मांगे 5 करोड़ रुपए

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में तैनात आईएएस को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बदले में 5 करोड़ रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर परिचितों और रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की भी धमकी दी। पीड़ित आईएएस अधिकारी ने एसीपी हजरतगंज से शिकायत की। एसीपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

हजरतगंज स्थित शासकीय कालोनी में रहने वाले आईएएस अधिकारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 24 सितंबर की रात करीब दस बजे 8390805...से एक वीडियो कॉल आई। उस कॉल के बाद से उन्हें अंजान नंबर से फोन और मैसेज आने लगे। फोन के पीछे मौजूद शख्स ने धमकाया कि 5 करोड़ रुपए दो, वरना जो वीडियो बनाया है। उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे।

वर्मा ने बताया कि बुधवार से शुक्रवार तक उनके पास कई बार नंबर बदल बदलकर कॉल आई। इसके बाद कॉलर ने डेढ़ करोड़ की डिमांड की। पीड़ित ने रुपए देने से इंकार किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर परिवार, ऑफिस को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी दी।

मैसेज में लिखा कि रुपए नहीं दिए तो बीच सड़क पर ठोक दूंगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित आईएएस ने शुक्रवार को एसीपी हजरतगंज से मुलाकात कर शिकायत की। मामला गंभीर देख हजरतगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Aadhaar Card: ई-पॉश मशीनें नहीं पढ़ पा रहीं घिसी अंगुलियों की लकीरें, आधार कार्ड बनवाने से लेकर बायोमीट्रिक और संशोधन को उमड़ रही भीड़

ताजा समाचार

लता मंगेशकर की जयंती आज: प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- संगीत जगत सदैव आपका ऋणी रहेगा
हल्द्वानी: एसटीएच में न्यूरोसर्जन नहीं, ओपीडी बंद, यूरोलॉजी में भी एक ही ओपीडी होने से मरीज परेशान
दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं में उसका 'हाथ', अंजाम तो भुगतना पड़ेगा...भारत ने UNGA में पाकिस्तान को लगाई फटकार
लखनऊ में 500 किमी से अधिक सड़के नहीं झेल पा रही बारिश, सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे
KGMU में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से एक लाख ठगे, रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने की गाली-गलौज
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : वोटर लिस्ट पर गरमाई राजनीति, भाजपा हुई हमलावर