Share Market: वैश्विक बाजारों में दिखी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

Share Market: वैश्विक बाजारों में दिखी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी बाजारों को समर्थन दिया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 129.91 अंक चढ़कर 85,966.03 अंक के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 61.3 अंक की बढ़त के साथ 26,277.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।

 सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.39 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 629.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदी। 

यह भी पढ़ें:-UP Assembly: यूपी विधानसभा की समितियों का हुआ गठन, सभापति नियुक्त

ताजा समाचार

रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला
UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे