सुल्तानपुर में करंट की चपेट में आकर युवती की मौत
By Vinay Shukla
On
सुलतानपुर, अमृत विचार: थाना क्षेत्र पतजूपहाड़पुर गांव में बीती रात शौच के लिए गयी रानी पुत्री दयाराम शर्मा (20)की गिरे हुए विद्युत तार में हो रही आपूर्ति की चपेट में आने से हुई मौत। परिवार वालों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मां ने थाने में विद्युत विभाग की लापरवाही बताने हुए मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
परिवार एवं क्षेत्रीय लोग बिना मुकदमा पंजीकृत किए बिना शव को पोस्टमार्टम हेतु नहीं लेजाने पर अड़े हुए हैं। जेई विद्युत उप केन्द्र अखण्ड नगर ने बताया कि देररात विद्युत तार टूटने की सूचना मिलने पर आपूर्ति बंद कर दी गई थी। विजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता के पश्चात् बारह बजे सीएससी से पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विभागीय अधिकारियों ने विभाग की तरह से दुर्घटना की धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया।