बरेली : सिरौली में विस्फोट मामले में फरार दो इनामी गिरफ्तार

बरेली : सिरौली में विस्फोट मामले में फरार दो इनामी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में अवैध पटाखे बनाने के दौरान हुए धमाके में सात लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामी वाहिद और हसनैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इससे पहले भी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

तत्कालीन थाना प्रभारी रवि कुमार ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस रहमान शाह, उसके दामाद नासिर, नाजिम, हसनैन, अहमद मियां और मोहम्मद मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में नामजद वाहिद और विवेचना में नाम सामने आए हसनैन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों आरोपी अपना मोबाइल फोन घर छोड़कर फरार चल रहे थे। पुलिस ने सूचना पर बुधवार को दोनों को नामदारगंज से कल्याणपुर जाने वाले खड़ंजे स्थित सरकारी ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक बोरी पटाखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।