अयोध्या: 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी गोशाला, रुदौली विधायक ने किया भूमि पूजन

अयोध्या: 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी गोशाला, रुदौली विधायक ने किया भूमि पूजन

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप गनेशपुर ग्राम पंचायत में गोशाला का भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।

गनेशपुर ग्रामसभा की इस गौशाला का निर्माण 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 1 हेक्टेयर में गुरुवार से शुरू हो गया, जिसमें 500 मवेशियों के रहने व चारे पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए का आवंटन किया है। आने वाले दिनों में जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराके इस इलाके की जो मवेशियों की एक बड़ी संख्या है उसको यहां पर संरक्षित किया जाएगा। मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, प्रताप नारायण पाठक, प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह, अनुराग यादव, डॉ कुंदन सिंह, डॉ ज्ञानेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: पांच-पांच हजार रुपये से स्कूलों में विकसित होंगे किचन गार्डन