हरदोई: पुलिया पर बैठा युवक तालाब में गिरा, पानी में डूबकर मौत...परिवार में कोहराम

सुरसा थाने के साहिमापुर मजरा ज्यूरा में गुरुवार की सुबह हुआ हादसा

हरदोई: पुलिया पर बैठा युवक तालाब में गिरा, पानी में डूबकर मौत...परिवार में कोहराम

हरदोई, अमृत विचार। युवक तालाब के किनारे बनी पुलिया पर बैठा हुआ था, उसी बीच वह तालाब में गिर गया। इसका पता होते ही वहां भगदड़ मच गई। कई लोग युवक को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े, लेकिन उसे बचा नहीं सके। काफी देर बाद उसका शव बाहर निकाला गया। गुरुवार की सुबह हुए हादसे से साहिमापुर मजरा ज्यूरा में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि सुरसा थाने के सहिमापुर मजरा ज्यूरा निवासी 42 वर्षीय रामव्यासी पुत्र रघुनंदन अपने दो भाइयों मे बड़ा था। वह खेती-बाड़ी  करता था। परिवार में उसकी पत्नी रीता के अलावा बेटे नितिन व आर्यन और दो बेटियां है। उसके पिता रघुनंदन की पहले ही मौत हो चुकी थी। रामव्यासी के छोटे भाई जितेन्द्र ने बताया गुरुवार की सुबह वह गांव के बाहर बनी तालाब की पुलिया पर बैठा हुआ था, तभी अचानक पुलिया से तालाब में गिर गया। इसका पता होने से भगदड़ मच गई। वहां भीड़ लग गई।

कुछ लोग उसे बचाने के लिए तालाब में कूदे, लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई। नतीजतन रामव्यासी की पानी में डूब कर मौत हो गई। काफी देर बाद उसका शव बाहर निकाला गया। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें-Ratan Tata: मुंबई के NCPA लॉन पहुंचे अमित शाह, रतन टाटा को दी अंतिम श्रद्धांजलि