पीलीभीत: धंसी मिली सामुदायिक शौचालय की टाइल्स, पाइप भी क्षतिग्रस्त, सचिव से जवाब तलब

जिला पंचायत राज अधिकारी ने मटैया लालपुर में किया निरीक्षण

पीलीभीत: धंसी मिली सामुदायिक शौचालय की टाइल्स, पाइप भी क्षतिग्रस्त, सचिव से जवाब तलब

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला पंचायत राज अधिकारी को मटैइया लालपुर में सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में तमाम खामियां मिलीं। टाइल्स धंसी मिली और पाइप टूटे हुए थे। उन्होने संबंधित सचिव का स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं सफाईकर्मी की शिकायत भी जांच के दौरान झूठी पाई गई।

जिल पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने बुधवार को पूरनपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मटैइयालालपुर में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की टाइल्स धंसी मिलीं। वहीं सप्लाई पाइप टूटा मिला। शौचालय की सीट भी धंसी पाई गई। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने खासी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित सचिव का स्पष्टीकरण तलब करते हुए सामुदायिक शौचालय की सभी कमियों को दुरुस्त कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए। लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी पूरनपुर ब्लाक की कही ग्राम पंचायत रमनगरा पहुंचे। यहां तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई न करके खनन का कार्य किए जाने की शिकायत की गई थी। गांव पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामीण से सफाईकर्मी के बाबत जानकारी की। जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी रामऔतार प्रतिदिन सफाई का कार्य करता है। उसके खिलाफ की गई शिकायत झूठी और निराधार है। बताया कि सफाईकर्मी के भाई का किसी के साथ विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से सफाई कर्मचारी के खिलाफ रंजिशन शिकायत की गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शासन से मांगी गई रिपोर्ट तो संयुक्त निदेशक ने परखे गोशाला के हालात

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत