बदायूं: चोरी का माल बेचकर करते थे नशे का शौक पूरा, पुलिस ने पकड़े शातिर चोर

जरीफनगर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में कर चुके हैं चोरी

बदायूं: चोरी का माल बेचकर करते थे नशे का शौक पूरा, पुलिस ने पकड़े शातिर चोर

बदायूं, अमृत विचार। थाना जरीफनगर पुलिस ने गांव उस्मानपुर के घर में चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद हो गया है। वह नशा करते थे, अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। 

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में 28 सितंबर की रात बंद घर में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोर घर से पीतल के बर्तन और आभूषण चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। चोरों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी थी। जिसके बाद दो लोग 8 अक्टूबर की रात गांव हिम्मानगला के मजरा दियोहरा शेखपुर में बंद मकान को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे। बंद मकान की तलाश कर रहे थे। गांव के लोगों को उनपर संदेह हुआ तो रोक लिया। पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों का पकड़ लिया। जिन्होंने अपना नाम जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मिट्ठनपुर निवासी जुबरान पुत्र शकील मनिहार और भानु प्रताप पुत्र बृजपाल बताया। दोनों के पास से ताले तोड़ में प्रयुक्त होने वाला लोहे का कटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविकरन सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश त्यागी व गुलजारी सिंह, कांस्टेबिल प्रभात चौधरी, अमित कुमार, हिटलर खां, गौरव चौधरी व विनोद कुमार रहे।

गड्ढे में छिपाया था चोरी का माल
पूछताछ मेंआरोपियों ने बताया कि वह दोनों गांजे का नशा करते हैं। शौक पूरे करने के लिए बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी करते हैं। 5 अक्टूबर को उन्होंने हिम्मानगला मजरा दियोहरा शेखपुर के बंद मकान के दो कमरों से बर्तन चोरी किए थे। जो एक बोरे में बंद करके छिपा दिए हैं। उस्मानपुर गांव के एक घर से उन्होंने पीतल के 10 बर्तन, एक जोड़ी पाजेब, रेशमपट्टी, एक जोड़ी सोने के टॉप, चांदी का गुच्छा और नकदी चोरी की थी। वह सामान भी एक गड्ढे में छिपा दिया है। पुलिस ने पीतल के बर्तन और 55 हजार के आभूषण बरामद किए।

ताजा समाचार

पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी