Auraiya में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार: जमीन के पैमाइश के नाम पर पांच हजार की मांग की थी

 Auraiya में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार: जमीन के पैमाइश के नाम पर पांच हजार की मांग की थी

औरैया, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल जमीन की पैमाईश करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। 

अजीतमल के गांव गौहानी खुर्द निवासी मनोज कुमार यादव अपनी जमीन की पैमाईश की तहसील के चक्कर काट रहा था। पैमाईश के लिए लेखपाल अनिल यादव उससे पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। इस पर किसान ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर अजीतमल तहसील परिसर पहुंची।

लेखपाल औरैया

आरोप है कि लेखपाल अनिल कुमार सिंह ने किसान से कैंटीन में 5 हजार रुपये मांगे। किसान ने जब लेखपाल को रुपये दिए, इसी दौरान एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने लेखपाल अनिल कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को लेकर औरैया कोतवाली लेकर आई। कोतवाली पुलिस का कहना है की आरोपी लेखपाल को टीम अपने साथ ले जायेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से पीट-पीटकर की हत्या: आरोपी मौके से फरार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी