KGMU: डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों के भत्ते में इजाफा, तीन महीने से संघर्ष था जारी

KGMU: डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों के भत्ते में इजाफा, तीन महीने से संघर्ष था जारी

लखनऊ, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई के बीच किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में तैनात डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब एसजीपीजीआई के समान केजीएमयू के डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों को भत्ता मिलेगा। जिससे उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी।

बताया जा रहा है कि भत्ता बढ़ाये जाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा था। जिसका आदेश आज केजीएमयू कुलसचिव अर्चना गहरवार की तरफ से जारी किया गया है। जिन भत्तों में बढ़ोतरी हुई है उनमें हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस, ड्रेस अलाउंस (नर्सिंग), नर्सिंग अलाउंस समेत अन्य अलाउंस शामिल हैं।

केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से एसजीपीजीआई के समान भत्ता बढ़ाये जाने को लेकर जुलाई माह में पत्र भी लिखा गया था। साथ ही 3 महीने से लगतार संघर्ष भी जारी था।  इतना ही नहीं एसोसिएशन ने तो आंदोलन तक की चेतावनी जारी कर दी थी, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद नर्सिंग ऑफिसर मान गये थे और उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन मंगलवार को आदेश जारी होने के बाद डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। 

फोटो लिस्ट

यह भी पढ़ें: हरियाणा में नतीजों को अपडेट करने में देरी के आरोप 'बेबुनियाद', चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दिया जवाब

ताजा समाचार

प्रयागराज: प्रसव पीड़ा से कराहते डेढ़ किमी पैदल चली गर्भवती, बच्चे को एंबुलेंस में दिया जन्म
बरेली: महाराष्ट्र से शहर पहुंचा सकलैनी कारवां, जंक्शन पर स्वागत
लखीमपुर खीरी: महिला पर बाघ ने किया हमला, घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, वन कर्मियों ने समझा-बुझाकर कराया शांत
फेसबुक फ्रेंड ने मिलने के बहाने महिला से होटल में किया दुष्कर्म : आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ऐंठे 15 लाख रुपये
लखीमपुर खीरी: बाइक रोककर युवकों ने उप प्रधानाचार्य को पीटा, चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
National Film Awards: राष्ट्रपति ने मिथुन चक्रवर्ती और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को किया सम्मानित