कन्नौज में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दंपति को पीटा: बीमार बेटी को लेकर दिखाने आए थे, इमरजेंसी व बाल रोड ओपीडी के काटता रहे चक्कर

कन्नौज में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दंपति को पीटा: बीमार बेटी को लेकर दिखाने आए थे, इमरजेंसी व बाल रोड ओपीडी के काटता रहे चक्कर

कन्नौज, अमृत विचार। बीमार बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए दंपति के साथ डॉक्टरों ने मारपीट की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की शांत कराया। कोतवाली के फगुआ गांव निवासी विवेक दुबे की पुत्री 9 साल की परी को अचानक सोमवार शाम को बुखार आ गया। इस पर पत्नी के साथ बेटी को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए। जहां बच्ची को देख उसे पीडिया वार्ड में दिखाने को कहा गया। वह बाल रोग विभाग की ओपीडी पहुंचा। इमरजेंसी व बाल रोग के करीब एक घंटे चक्कर काटता रहा, लेकिन डाॅक्टरों ने बच्ची को नहीं देखा। 

विवेक ने डाक्टर से इलाज के लिए कहा तो डॉक्टर आक्रोशित होकर अभद्रता करने लगा। दंपति के विरोध पर मारपीट की। प्राचार्य डाॅ. सीपी पाल ने बताया कि युवक ने इलाज के नाम पर ड्यूटी पर तैनात इंटर्नस के थप्पड मार दिया था। यह देखकर अन्य लोग आक्रोशित हो गए थे और युवक से मारपीट की। रात में ही दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता हो गया। 

ये भी पढ़ें- IIT Kanpur ने HAL के 46वें बैच के लिए लघु अवधि गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 12 तकनीकी परियोजना मॉडल किए विकसित

 

ताजा समाचार