Kannauj Crime: पुलिस सेवा से सिपाही बर्खास्त...घर में अकेली महिला के साथ की थी छेड़छाड़, डायल-112 में था तैनात

Kannauj Crime: पुलिस सेवा से सिपाही बर्खास्त...घर में अकेली महिला के साथ की थी छेड़छाड़, डायल-112 में था तैनात

कन्नौज, अमृत विचार। तालग्राम कस्बा निवासी महिला का पति दिल्ली मे रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। महिला घर में बच्चों के साथ रहती है। छह अक्टूबर की रात महिला घर मे अकेली थी। तभी मोहल्ले मे ही रह रहा सिपाही उमेश चंद्र जो यूपी 112 मे तैनात था शराब के नशे मे घर मे घुस गया। आरोप है की सिविल ड्रेस मे पहुंचा सिपाही महिला से छेड़छाड़ करने लगा। महिला के विरोध व शोर मचाने पर उसकी पिटाई कर दी। 

शोर सुनकर पहुंचे लोगों सिपाही की जमकर धुनाई कर दी । भागने के दौरान वह चबूतरे से गिरकर घायल हो गया। भागते समय आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर पीड़िता के पति को दुष्कर्म के झूठे केस मे फंसाने की धमकी दी।मामले मे पीड़िता ने थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया से शिकायत की ल्व्कीन सुनवाई नही हुई। मामला एसपी अमित आनंद तक पहुंचा तो उन्होंने जांच करवाई। जिसमे आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया।

ये भी पढ़ें- BREAKING- कानपुर में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से पीट-पीटकर की हत्या: आरोपी मौके से फरार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी