रामपुर : मामूली बात को लेकर युवक को पीटकर किया घायल, दो पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने युवक को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बहपुरा निवासी महिला ब्रिजा का कहना है। उसके गांव ही कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा है। उसी के चलते कई बार आरोपी उसके घर पर आकर गाली गलौज कर चुके हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
आरोप है कि गांव के ही विक्की और विशाल फिर से महिला को गाली देते हुए उसके घर की तरफ आ गए। जब महिला ने विरोध किया, तो उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर उसका बेटा आ गया जहां आरोपियों ने महिला के बेटे सुनील को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।