Haryana Election Results: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, निर्दलीय भी आगे

Haryana Election Results: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, निर्दलीय भी आगे

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। पूर्वाह्न 10 बजे तक प्रदेश की 90 में से 79 सीटों पर रुझान आ चुके थे और इनमें से 38 सीटों पर और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही थी। एक-एक सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल और उसका गठबंधन सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।  

कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

कई ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों) ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है। हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी। हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव मैदान में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) - बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) - आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं। 

हालांकि, ज्यादातर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी सीट पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था।  

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

 

ताजा समाचार

Hamirpur Murder: किराना दुकानदार की हत्या कर शव को नलकूप के टैंक में फेंका...पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अगर मैं राष्ट्रपति बना, तो इजरायल-अमेरिका के बीच रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे
Auraiya में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार: जमीन के पैमाइश के नाम पर पांच हजार की मांग की थी
हरियाणा में BJP की जीत पर कानपुर में खुशी: नगर निगम में महापौर ने की आतिशबाजी, बांटे लड्डू
Kanpur: लोहार से बनवाई थी ‘जवानी की मशीन’; पीड़िता ने बताया- आरोपियों ने ऐसे जीता लोगों का भरोसा...ठगे 35 करोड़
इमरान खान और खैबर पख्तूनख्वा के CM के खिलाफ 'हत्या के प्रयास' का मुकदमा दर्ज, पीटीआई की रैली में पुलिसकर्मी की हुई थी मौत