Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव पहुंचे बेंगलुरु, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेंगलुरु। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए। मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने उनकी ‘‘धार्मिक पहचान पूछने के बाद’’ पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था। आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे।  

केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर्यटकों के पार्थिव शरीर के साथ थे। राव के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर शिवमोगा ले जाया गया और भूषण का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्या ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस आतंकवादी हमले का जवाब देगा।  

सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

पहलगाम हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने आज सर्वेदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं बुधवार को हुई सीसीएस की बैठक में सिंधु जल समझौता रद करने और अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे कई अहम फैसले किए गए।

कांग्रेस भी आज करेगी इमरजेंसी मीटिंग

वहीं कांग्रेस ने भी गुरुवार को पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पहलगाम में पर्यटकों पर क्रूर आतंकी हमले को पूरी सख्ती से निपटने की देश की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पार्टी इस घटना के गुनहगारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मुखर आवाज उठाएगी।

कनाडा ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल और विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टियों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। लिबरल पार्टी के प्रमुख और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस हमले को हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य बताया और पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं, टोरी नेता पियरे पोलीवरे ने भी कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।

 

सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की सीमित उड़ान बहाल करने की अनुमति दी

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव की सीमित उड़ान बहाल किए जाने की अनुमति दे दी है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी। थल सेना, नौ सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित 330 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर के पूरे बेड़े को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद जनवरी के प्रारंभ में उड़ान भरने से रोक दिया गया था। इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में मदद के लिए एएलएच ध्रुव को सीमित उड़ान की अनुमति दे दी है।

तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर पांच जनवरी को गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में हेलीकॉप्टर के दो पायलट एवं चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी। स्वदेशी रूप से तैयार हल्की श्रेणी का ‘ध्रुव’ 5.5 टन भार वर्ग में दोहरे इंजन वाला एवं बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है। ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ द्वारा अब तक 340 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जा चुका है।  

यह भी पढ़ें:-Pahalgam Attack: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा शव, आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि

 

संबंधित समाचार