Gonda: गोंडा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई

Gonda: गोंडा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गोंडा, अमृत विचार। बेलसर बाजार के सटे बेलसर डीहा गांव में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में एसपी विनीत जायसवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बीट आरक्षी गौरव मिश्र व कृष्णदेव निलंबित किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य कई पुलिस कर्मी भी एसपी के निशाने पर हैं। 

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार से सटे बेलसर डीहा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि फैक्ट्री संचालक‌ समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए थे। घायलों को लखनऊ के केजीएमसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

6

विस्फोट की घटना के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। छानबीन में पता चला था कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसके लिए किसी तरह का लाइसेंस नहीं लिया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला था कि गांव का रहने वाला इशहाक एक खंडहरनुमा मकान को किराए पर लेकर इस कारोबार को कई वर्षों से चला रहा था।

स्थानीय पुलिस को इसकी पूरी जानकारी थी लेकिन कुछ छुटभैये नेताओं के संरक्षण के चलते इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी। एसपी ने इसे ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बीट आरक्षी गौरव मिश्र व कृष्णदेव निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि 
फतेहपुर में रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे युवक: बीच हाईवे में की कसरत, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
बहराइच: ग्राम प्रधान के मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज कर जांच शुरू
Kanpur: मरम्मत से घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान, त्योहारों में न पड़े खलल, इसलिए केस्को कर्मी कर रहे मरम्मत
Nepal : धौलागिरी पर्वत से फिसलने के कारण पांच रूसी पर्वतारोहियों की मौत
अयोध्या: बोर्ड परीक्षा को लेकर कॉलेजों से मांगी गई छात्रों की फोटो युक्त नामावली